Monday, January 13, 2020

Return On Investment क्या है? हमें Investment क्यों करनी चाहिए।


निवेश ( Investment ) क्या है?
भविष्य में जब आप किसी भी तरह का काम नहीं कर रहे है और आपकी कोई इनकम नहीं है, ऐसी परिस्थितियों में आपको पैसों की आवश्यकता तो होती ही है। लेकिन बिना नौकरी या बिजनेस के पैसे लाएंगे कहाँ से? इसके लिए आप आज की तारीख में अपने पैसों से घर, जमीन, गहने या किसी तरह की स्किम खरीदते है। जिससे भविष्य में आपके पैसे सुरक्षित रहते ही है, साथ ही इसपर आने वाले मुनाफे का आप फायदा उठा सकते है। जैसे कि आज आप ने एक घर खरीदा और कुछ सालों में उसकी कीमत बढ़ने के बाद उसे बेच दिया, तो आपको आपने जिस कीमत में अपना घर खरीदा था, उससे ज्यादा पैसे मिलते है। साथ ही इन कुछ सालों में अगर इस घर को आप रेंट पर देते है, तो हर महीने आने वाले रेंट से भी आपको फायदा ही होता है।

इन्वेस्टमेंट के दो मुख्य प्रकार है। एक है, फिक्स डिपाजिट, शेयर या बॉन्ड जिसमें आपको एक निश्चित ब्याज दर के साथ आपका रिटर्न हर महीने या साल मिलता है। दूसरा है, किसी चीज को खरीदना और उसकी कीमत बढ़ने के बाद उसे बेचकर अपने निवेश पर लाभ उठाना। किसी भी इन्वेस्टमेंट में सबसे जरूरी बात होती है, RETURN ON INVESTMENT सबसे पहले जान लेते है, की Return On Investment होता क्या है।
 

Read more : https://www.yelonow.com/roi-calculation-emi-calculator-yelo/

New to Online Savings Account: Let’s Understand How to Use it?

Savings Account, not a new term, is known to almost all and acts as a handy tool to keep your funds safe. It not only keeps your funds intact but also comes as a better option of investment where your idle funds can gain attractive interest on them.
As we are living in a digital era, banks have made it very simple for the people to open new online savings account from the comfort of your office or home. Thus, you don’t have to physically visit the bank branch to facilitate the formalities that are required to open a savings account.